May 1, 2019
देवास पुलिस ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 5 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है, जिनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू, टॉमी तथा डंडा बरामद किया है। ये अपराधी आयशर कंपनी में डकैती की तैयारी में थे।
दरअसल पिछले दो चोरी की वारदात के बाद औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस को चोरों की चुनौती के रुप में लिया और क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ विशेष कार्य योजना बनाकर सभी थानों को सक्रिय किया। जिसके फलस्वरूप औद्योगिक थाना पुलिस ने देवास से सटे नागदा के बिजली ग्रिड स्टेशन के पास से सूचना के आधार पर रात 2.30 के करीब 5 बदमाशों को हथियारों के साथ उस समय पकड़ा जब वे आयशर कम्पनी में डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
पकड़े गए आरोपी धर्मेंद्र भील (24) जयसिंह नगर,रामू चितावले(32) जयसिंह नगर,छीतू उर्फ सीताराम(23) जयसिंह नगर,रोहित गाड़िया(19) जयसिंह नगर,तथा विजय कागजी(19) ढाँचा भवन से पास से देसी कट्टा,जिंदा कारतूस,चाकू,टॉमी तथा डंडा बरामद किया है। पुलिस ने इनकी गिरफदारी के बाद विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की सम्भावना है।








