Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी की साइकिल वितरण योजना को कांग्रेस ने बताया चुनावी हथकंडा

image

Feb 21, 2018

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों को 7 लाख से ज्यादा साइकिलें वितरित किए जाने की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गईं हैं। जहां एक तरफ साइकिल वितरण को लेकर कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं बीजेपी ने साइकिल वितरण पर कांग्रेस के बयान पर पलटवार भी किया है।

7 लाख से ज्यादा साइकिलें होंगी वितरित...

दरअसल प्रदेश भर के स्कूली छात्र-छात्राओं को सौगात देने राज्य सरकार आगामी अप्रैल माह में 7 लाख से ज्यादा साइकिलों का वितरण करने जा रही है। जिसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने 235 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, लेकिन, सरकार की लाखों साइकिल वितरण की घोषणा को कांग्रेस ने चुनावी हथकंडा बताते हुए आरोप लगाया है कि सरकार नबंवर में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए इतनी अधिक संख्या में साइकिल वितरण कर रही है, जिससे सरकार और बीजेपी को चुनाव में फायदा हो सके।

अच्छे कार्यों का कांग्रेस हमेशा करती विरोधः बीजेपी

कांग्रेस का कहना है कि सरकार साइकिल वितरण करके जनता को प्रलोभन दे रही है, जिससे चुनाव में जनता बीजेपी के पक्ष में आ जाएं। वहीं कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में होने वाले अच्छे कार्यों का कांग्रेस हमेशा विरोध करती है। साइकिल वितरण योजना राज्य सरकार की एक अच्छी योजना है, और विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल देंगे तो इसमें हर्ज क्या है।

पहले इसमें विद्यार्थियों के अकाउंट में पैसा डाला जाता था लेकिन, अब विद्यार्थियो को अच्छी क्वालिटी की साइकिलें ही सीधी दी जाएंगी। वहीं साइकिल पर अगर सरकार का मोनो लगाया जाता है, तो इसमें किसी को क्या दिक्कत होगी।