Loading...
अभी-अभी:

एक बार फिर चम्बल में डकैतों की दस्तक, एक महीने में 5 लोगों का अपहरण, कई ग्रामीणों से मारपीट

image

Oct 2, 2019

हेमकुमार तिवारी : चंबल के बीहड़ों में एक बार फिर डकैतों ने दस्तक दी है जहां एक और पुलिस ने डकैतों के खत्म हो जाने के बाद जो राहत की सांस ली थी। अब उसी पुलिस की नाक में दम कर दिया है। कुछ अज्ञात डकैतों ने बताया है कि 8 हथियारबंद डकैत विजयपुर गसवानी अगरा के बीहड़ क्षेत्रों में हथियार लेकर घूमते नजर आए हैं। साथ ही कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं। हाल ही में गसवानी से दो ग्रामीणों को एवं अगरा से तीन ग्रामीणों को अपहरण कर अपने साथ जंगल ले गए जिनके साथ मारपीट तो की ही और फिरौती के लिए भी बड़ी रकम मांगी लेकिन ग्रामीणों द्वारा जब पुलिस को सूचना दी गई तो अपह्रत ग्रामीणों को तो मौके पर छोड़ दिया, ऐसे ही तीन ओर ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ लेकर घने जंगल की ओर चले गए। जहां लगातार पीछे जा रही पुलिस इनका लोकेशन तलाश रही थी और जैसे ही डकैतों का सामना जब पुलिस से हुआ तो पुलिस ने उन पर फ़ायरिंग शुरू कर दी।

डकैतों ने पुलिस पर किया फायर
डकैतों ने भी पुलिस पर फायर किया। पुलिस उन पर लगातार फायर करती रही। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग होती रही जिससे डकैतों का एक साथी घायल भी हुआ। डकैत अपह्रत ग्रामीणों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर घायल साथी को लेकर घने जंगल की ओर भाग गए।

चंबल के बीहड़ों में डकैतों की आहट 
पुलिस का यह दावा है कि मध्यप्रदेश के चंबल में से डाकू का सफाया हो चुका है लेकिन अब फिर से चंबल के बीहड़ों में डकैतों की आहट शुरू हो गई है और देखते ही देखते 8 से 9 हथियारबंद डकैत चंबल के श्योपुर में कूद पड़े हैं और लगातार ग्रामीणों के अपहरण कर उनसे मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस की सक्रियता भी बरकरार है और पुलिस पार्टी लगातार इन अज्ञात डकैतों की तलाश में जंगलों में सर्चिंग कर रही है। वहीं ग्रामीणों के अपहरण को लेकर पुलिस भी चौंकन्नी है और जैसे ही सूचना मिलती है पुलिस तत्काल उन डकैतों की तलाश में पीछे पड़ जाती है। दो बार की घटना में पुलिस ने डकैतों के चंगुल से पांच ग्रामीणों को बचाया है डकैत ग्रामीणों के साथ साथ उनकी भैंसों को भी चुरा कर जंगल की ओर ले जाते हैं कई बार ग्रामीणों ने ही फायरिंग कर डकैतों को भगाने का काम किया है। लेकिन अब यह मानना पड़ेगा कि चंबल के बीहड़ों में अब डकैत वापस लौट आए हैं।