Loading...
अभी-अभी:

दमोह कलेक्टर सहित अधिकारियों ने तालाब गहरीकरण के कार्य में किया श्रमदान

image

May 20, 2019

प्रशांत चौरसिया : दमोह जिला मुख्यालय के साथ जिले के अन्य स्थानों पर मौजूद तालाबों का गहरीकरण का कार्य इन दिनों प्रशासन की मदद से किया जा रहा है। तालाबों के गहरीकरण के कार्य से आगामी दिनों में बारिश के दिनों में पानी भराव के अच्छे हालात निर्मित होंगे। जिससे लोगों को जल समस्या से निजात भी मिल सकेगी। वही भूमिगत जल भी बढ़ सकेगा इसी उद्देश्य को लेकर प्रशासन की मदद से तालाबों की गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया। जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्य का शुभारंभ किया गया।

पूरे जिले का सबसे बड़ा तालाब
दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित फुटेरा तालाब शहर ही नहीं पूरे जिले का सबसे बड़ा तालाब है। कई एकड़ में फैला यह तालाब कालांतर में छोटा होता जा रहा है। पानी भराव के हालात निर्मित ना होने एवं तालाब के उथले होते जाने से इस तालाब के किनारों पर अतिक्रमण भी होने लगे हैं। जिससे पानी का भराव कम होने के चलते लोगों को इस तालाब से पूर्व की तरह पानी की सुविधा नहीं मिल पाती। तालाब से लोगों को भरपूर पानी मिले साथ ही भूमिगत जल स्रोत भी रिचार्ज हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर नगर पालिका एवं जन सहयोग से प्रशासन के माध्यम से इस तालाब के गहरीकरण का कार्य गर्मी के मौसम में ही शुरू किया गया। 

कलेक्टर ने किया कार्य का शुभारंभ
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस कार्य का शुभारंभ किया। जिसमें तालाब गहरीकरण के लिए खोदी गई मिट्टी को कलेक्टर ने ट्रैक्टर में फेंक कर कार्य को शुरू कराया। यह कार्य अब जेसीबी की मदद से तेज गति के साथ किया जाएगा। जिससे आगामी दिनों में जहां पर तालाब की खुदाई होगी वहां पर बारिश में जलभराव के हालात बन सकेंगे।