Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल कांकेर में रोग संबंधी निवारण शिविर का आयोजन, दर्जनों लोगों ने कराई जांच

image

May 19, 2019

सुशील सलाम : जिला अस्पताल कांकेर में कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं अन्य गैर संचारी रोग संबंधी निवारण शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि इस शिविर में जिला अस्पताल पहुंचने वाले दर्जनों लोगों ने अपनी जांच करवाई जहां मौजूद डॉक्टरों के समूह ने उनका जांच कर उन्हें रोग से बचाव के सुझाव भी दिए।

जिला अस्पताल कांकेर में शिविर का आयोजन
गौरतलब है कि सुबह से ही जिला अस्पताल कांकेर में शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप एवं अन्य गैर संचारी रोग संबंधी निवारण शिविर लगाया गया था। इस शिविर में जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों ने भी मुफ्त में अपनी जांच करवाई। जांच के उपरांत उन्हें दवाइयों का भी वितरण किया गया साथ उन्हें साथ ही उन्हें डॉक्टरी सलाह भी दी गई। इस दौरान बीपी शुगर एवं अन्य तरह के बीमारियों की जांच भी किए गए। 

सिविल सर्जन के मुताबिक
जिला अस्पताल सिविल सर्जन आरसी ठाकुर ने बताया कि लोग अज्ञानतावस बीमारियों को नजरअंदाज करते रहते हैं और बीमारियों की जांच नहीं करवाते हैं। शिविर के माध्यम से उनका जांच किया जा रहा है। ताकि जो लोग बीमार हो या ना हो सभी निशुल्क अपनी जांच करवा पाए और बीमारी से बचने के लिए उपचार कराकर सतर्क हो जाएं। यह शिविर साल में दो बार लगाया जाता है। जिसमें सैकड़ों लोग अपना उपचार कराते हैं।