Loading...
अभी-अभी:

देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की पहली महिला कुलपति बनीं डॉ. रेणु जैन

image

Jul 26, 2019

विकास सिंह सोलंकी : धारा 52 लगने के 30 दिन बाद देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति हो गई है। गुरुवार को राजभवन ने आदेश जारी करते हुए जीवाजी यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रेणु जैन को कुलपति बनाया है।

महिला प्रोफेसर को कुलपति की जिम्मेदारी
बता दें की विश्व विद्यालय के इतिहास में पहली बार महिला प्रोफेसर को कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी है। खासबात यह है कि कुलपति की नियुक्ति मामले में राज्य शासन की बिलकुल नहीं चली। राजभवन से भेजी गई फाइल को शासन ने दो दिन पहले लौटा दिया था। मगर राज्यपाल ने उसी फाइल में से एक का नाम फाइनल किया है। डॉ. जैन के अलावा जसवंत ठाकुर और राजकुमार आचार्य के नाम शामिल थे। 

राजभवन से जारी हुआ नए कुलपति का आर्डर
नए कुलपति का आर्डर गुरुवार को राजभवन से जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि डॉ. जैन शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगी। डॉ जैन को कुलपति बनाए जाने के आदेश जारी होने के बाद पूर्व कार्यपरिषद सदस्य की भूख हड़ताल तुड़वाने के लिए विश्व विद्यालय के अधिकारी पहुंचे। लेकिन अजय चौरड़िया ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा जब तक विश्वविद्यालय में रेणु जैन पदभार ग्रहण नही कर लेती उनका अनशन जारी रहेगा।

डॉ. रेणु जैन जल्द पदभार ग्रहण करेंगी
मामले में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया, डॉ. रेणु जैन को इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया है, और जल्द ही वह पदभार ग्रहण करेगी।