Loading...
अभी-अभी:

विधायक देवी लाल धाकड़ ने गरोठ को जिला बनाने की उठाई मांग

image

Jun 20, 2019

गरोठ से विधायक देवी लाल धाकड़ ने मुख्य मंत्री कमलनाथ से गरोठ को जिला बनाने की मांग की है। बता दें कि गरोठ को जिला बनाने की मांग करीब 27 सालों से होती आ रही है। सन 1992 में जब उग्र आंदोलन हुआ था और करीब 14 दिनों तक ये आंदोलन चलता रहा यहां की जनता को कई यातनाएं झेलनी पड़ी तब इसी मुद्दे को लेकर दिग्विजय सिंह सरकार बनी थी। तब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं श्यामाचरण शुक्ला गरोठ पहुंचे थे। जहां पर इन्होंने गरोठ को जिला बनाने की घोषणा भी की थी लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण गरोठ जिला नहीं बन पाया था और सत्ता की बागडोर भाजपा के शिवराज सिंह चौहान के हाथ में चली गई थी इसके बाद से ही गरोठ जिला नहीं बन पाया।

अगर गरोठ को भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो इस मैं चार तहसील आती है गरोठ भानपुरा शामगढ़ सुवासरा जिससे मिलकर या जिला बन सकता है और भौगोलिक दृष्टि से भी पर्याप्त है यहां पर शासकीय कार्यालय भी पूर्णता स्थित है। भानपुरा क्षेत्र से मंदसौर जिला करीब 175 किलोमीटर दूर पड़ता है जिससे कि लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है लोग अपने कलेक्टर कार्यालय तहसील जिला कार्यालय कुछ भी कार्य नहीं कर पाते हैं काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।