Loading...
अभी-अभी:

शैलेन्द्र चौहान एएसपी क्राइम भोपाल समेत दस एएसपी के तबादले

image

Jan 4, 2017

भोपाल। एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के एक फेरबदल में प्रदेश सरकार ने दस पुलिस अधिकारियों के आज तबादले कर दिए। इन अधिकारियों में शैलेन्द्र चौहान एएसपी क्राइम भोपाल का भी नाम है। अवर सचिव गृह ने बताया कि तबादला हुए अधिकारियों में राजेन्द्र वर्मा एएसपी सीधी से एएसपी भिंड, अमृतलाल मीणा एएसपी भिंड से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल, फूल सिंह मीणा उप सेनानी 26 वीं वाहिनी एसएएफ गुना से उप सेनानी हाई कोर्ट सुरक्षा इंदौर, वैष्णव शर्मा एसपी वाहन प्रशिक्षण शाखा रीवा से एएसपी अनूपपुर और शैलेन्द्र चौहान एएसपी क्राइम भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ भोपाल पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा अजय पांडे उप सेनानी 25 वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा भोपाल, अंजना तिवारी एएसपी ट्रैफिक इंदौर से प्रमुख अधीक्षक फॉयर ब्रिगेड इंदौर, शानू आफताब अली का एएसपी रेल हुआ तबादला संशोधित करते हुए एएसपी अशोक नगर, प्रदीप शिंडे एएसपी अनूपपुर से एएसपी सीधी और शशंक गर्ग जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा भोपाल किए गए तबादले को संशोधित करते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा भोपाल बनाया गया है।