Loading...
अभी-अभी:

डिजिटल स्कूल : पन्ना जिले का बड़गडी शासकीय स्कूल बना जिले का पहला स्मार्ट स्कूल

image

Jul 16, 2019

गणेश विश्वकर्मा : आम तौर पर हम शासकीय स्कूलों की स्थिति को लाचार बदहाल देखते आए हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूल की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो है तो शासकीय, लेकिन किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं  है....देखिये हमारी इस रिपोर्ट में......

बड़गड़ी का शासकीय स्कूल बना डिजिटल
पन्ना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर बना बड़गड़ी का शासकीय स्कूल, जो अपने आप में अनोखी तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है। इस स्कूल में हर वह सुविधाएं हैं जो आमतौर पर आप प्राइवेट स्कूलों में देखते है। तस्वीरों में आप देख रहे हैं कि स्कूल के अंदर सुंदर गार्डन बाग बगीचे जिसमें बच्चे बड़े ही अच्छे से खेल कूद रहे है। वहीं क्लासों की अगर बात की जाए तो सभी के लिए बैठने के लिए कुर्सी टेबल मौजूद हैं।
स्कूल की दीवारों में रंग बिरंगे कलर किए गए हैं जिससे बिल्डिंग और भी आकर्षित दिखती रहे।

स्कूलों को स्मार्ट क्लास में बदला
वहीं पीने के लिए साफ पानी और हाथ धोने के लिए नलों का भी इंतजाम किया गया है। बता दें कि स्कूल के शिक्षकों ने कुछ अलग करने के लिए स्कूल को स्मार्ट क्लास में बदल दिया है। यहां पर बच्चों को एलईडी के माध्यम से देश-दुनिया और विषय वार पढ़ाई कराई जाती है जिससे बच्चे बड़ी ही रुचि लेकर ध्यान से पढ़ते हैं।

स्कूल के शिक्षकों की मेहनत रंग लाई
वहीं आधुनिकता के इस दौर में जहां पर प्राइवेट स्कूल सुख-सुविधाओं के नाम पर मोटी मोटी फीस वसूल रहे हैं। वहीं बड़गड़ी स्कूल के शिक्षकों के प्रयास से गरीब आदिवासी बच्चों को आधुनिक शिक्षा को देना अपने-आप में एक सराहनीय कार्य के रूप में प्रस्तुत हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब किसी शासकीय फंड से नही किया गया है। य​ह सब यहाँ के स्टाफ की लगन व मेहनत का परिणाम है। समूचा स्टाफ अपने स्कूल को सुंदर बनाने के भरपूर प्रयास में जुटा रहता है।