Loading...
अभी-अभी:

राशन के लिए मारे-मारे घूम रहे हैं वार्डवासी, प्रशासन से कर चुके शिकायत फिर भी नहीं हो रही कोई सुनवाई

image

Jul 16, 2019

मुकुल शुक्ला : सागर जिले की बंडा तहसील के वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार वार्ड में एक संयुक्त राशन की दुकान है। पर इस राशन की दुकान पिछले पच्चीस दिनों से लगातार बंद चल रही है। बता दें की राशन दुकान समिति अध्यक्ष और प्रबंधक के आपसी विवाद के चलते ये राशन की दुकान बंद चल रही है, जिससे वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला?
पिछले पच्चीस दिनों से बंद चल रही ये राशन की दुकान के कारण जहाँ वार्डवासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बंडा विधायक और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के अपने अपने तरीके का तर्क देते नजर आ रहे हैं, पर जनता की मुश्किलें जल्द दूर करने की बात ना तो विधायक बंडा ने कही और ना ही खाद्य जिला अधिकारी ने। वहीं अब देखना ये होगा की राशन दुकान समिति अध्यक्ष और प्रबंधक की इस खींचतान में इन गरीब वार्डवासियों को कब तक और इंतजार करना पड़ेगा।