Loading...
अभी-अभी:

सरकारी अधिकारी योजनाओं को लगा रहे पलीता, 70 साल के वृद्ध ने कलेक्टर को सुनाई आपबीती, कहा 10 माह से नहीं मिल रही पेंशन

image

Jul 31, 2019

नवीन मिश्रा : जहां एक तरफ सरकार गरीब आदिवासियों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास में कई योजनाएं चला रखी है तो दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले में देखने को मिला जहां भबरखोह गांव से आए 70 वर्षीय वृद्ध आदिवासी अमृत सिंह गौड़ ने अपना दर्द कलेक्टर केवीएस चौधरी को सुनाया। 

वृद्ध ने आरोप लगाया है कि 10 माह से पेंशन नहीं मिल रही है। वहीं सचिव द्वारा बैंक की पासबुक अपने पास रखवा लिया है और अब पासबुक देने के एवज में सचिव द्वारा 500 की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत मिलने के बाद ही सचिव वृद्धा पेंशन देने की बात कह रहा है।आदिवासी को वृद्धा पेंशन ना मिलने की वजह से जीवन यापन करने पर समस्या होने लगी है। कई बार पेंशन के लिए सरपंच सचिव से मिल चुका हूं लेकिन कहीं से किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है वहीं दूसरी तरफ आदिवासी वृद्ध से पंचायत सचिव द्वारा 500 रूपये की रिश्वत भी मांगी जा रही है।