Loading...
अभी-अभी:

चिटफंड कंपनी ने बुजुर्ग को ठगा, कई बार काट चुके थाने के चक्कर, पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

image

Jul 31, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में आज भी चिटफंड कंपनी के द्वारा ठगे गए लोग कंपनी में जमा की गई अपनी पूंजी वापस पाने की लालसा लिए बैठे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक बुजुर्ग कई बार थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन हर बार उसे थाने से वापस लौटा दिया जाता है। बुजुर्ग का आरोप है कि उसके पैसे हड़पने वाले की शिकायत उन्होंने कई बार थाने में की है, लेकिन थाने के पुलिसकर्मी आरोपी से मिले हुए हैं जिसके बाद वे अब एसपी से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे हैं।

किस्त के नाम पर हजारों रुपए जमा
दरअसल नई सड़क पर रहने वाले चंद्रप्रकाश शिवहरे को रुपया डबल करने के नाम पप्पन नाम के व्यक्ति ने परिवार सहायक समिति फर्जी कंपनी में 2014 में चंद्र प्रकाश के साथ ही उनके बेटे और बेटी का खाता खुलवा दिया और हर महीने उसमें किस्त के नाम पर हजारों रुपए जमा करवाता रहा। जब आरोपी का भांडा फूटा तब चंद्रप्रकाश ने उससे पूरा पैसा वापस करने के लिए कहा लेकिन वह टालम टोली करता था जिसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में पप्पन नाम के चिटफंडी की शिकायत की लेकिन उसे कभी पुलिस थाने में नहीं बैठा पाई चंद्र प्रकाश का आरोप है की थाने की पुलिस उससे पैसे लेकर उसे छोड़ देती है।

आरोपी पर जल्द दर्ज होगा मामला
बुजुर्ग की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने संबंधित थाने पर पूरा मामला दिखाने के आदेश दिए हैं और अगर पूरे मामले में कोई दोषी नजर आता है। तो उस पर मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई करें।

चिटफंड कारोबारियों का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त
ग्वालियर जिले में एक समय पर चिटफंड का बहुत बड़ा जाल फैला हुआ था लेकिन प्रशासन की लगातार कार्यवाहियों के बाद चिटफंड कारोबारियों का नेटवर्क शहर में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है लेकिन आज भी डेली कलेक्शन के नाम पर कई जगह समितिया  बनाकर लोगों से किस्ते जमा कराई जा रही है और कई बार लोग लालच में आकर इसका शिकार हो जाते हैं।