Sep 25, 2025
सांसद चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, इंदौर पीएचडी स्कॉलर ने एक्स पर जहर खाने की दी धमकी
नगीना से सांसद और भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने उन्हें यौन शोषण और भावनात्मक प्रताड़ना का आरोपी ठहराते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जहर खाने की धमकी दी है। स्विट्जरलैंड में रहने वाली रोहिणी ने पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए 'अंतिम विदाई' का संदेश साझा किया। यह मामला जून 2025 से चर्चा में है, जब रोहिणी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपों का दौर और धमकी का वीडियो
डॉ. रोहिणी घावरी, जो इंदौर के बीमा अस्पताल में सफाई कर्मचारी की बेटी हैं, ने दावा किया कि 2021 में चंद्रशेखर आजाद से उनकी मुलाकात हुई और तीन साल के रिश्ते में उन्होंने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। जून 2025 में एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने खुद को 'पीड़ित नंबर 3' बताया और कहा कि आजाद ने उनकी भावनाओं का राजनीतिक फायदा उठाया। एनसीडब्ल्यू शिकायत के बावजूद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे नाराज रोहिणी ने 24 सितंबर 2025 को एक्स पर प्राइवेट वीडियो साझा कर धमकी दी। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई। रोहिणी ने आरोप लगाया कि आजाद खुशियां मना रहे हैं, जबकि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई। भीम आर्मी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया, लेकिन आजाद ने चुप्पी साधी। यह घटना दलित अधिकारों के प्रतीक आजाद की छवि पर सवाल उठा रही है। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जहां समर्थक न्याय की मांग कर रहे हैं। (शब्द: 248)