Sep 25, 2025
मैहर मां शारदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
विजय भारती मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इस पावन अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों का तांता लगा हुआ है, जो 1080 सीढ़ियों या रोपवे के माध्यम से मंदिर तक पहुंचकर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार वाहनों पर प्रतिबंध और ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए 1080 सीढ़ियों के अलावा रोपवे सुविधा उपलब्ध है, जिसका किराया लगभग 170 रुपये है। मंदिर क्षेत्र में वाहनों पर रोक लगाकर केवल ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, और पूरे मार्ग से गर्भगृह तक सैकड़ों CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी हो रही है। जगह-जगह कंट्रोल पैनल बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इस बार VIP दर्शन पर रोक लगाकर सभी भक्तों को सामान्य लाइन से दर्शन की व्यवस्था की गई है, जिससे समानता और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित हो। (शब्द: 250)