Sep 25, 2025
मध्य प्रदेश में स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के आह्वान के तहत मध्य प्रदेश सरकार स्वदेशी जागरण सप्ताह का आयोजन कर रही है। यह महा-अभियान 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के 313 विकासखंडों में चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार के लिए रैली और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वदेशी जागरण सप्ताह: जागरूकता और प्रचार का अभियान
मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस सप्ताह में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री निवास से रवीन्द्र भवन तक रैली निकाली जाएगी, जिसमें 300 प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, स्वदेशी मेला के सीईओ साकेत सिंह राठौर, स्वाबलंबी भारत अभियान के जितेन्द्र गुप्त, और सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के मोहन गुप्ता सहित स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। यह अभियान स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।