May 2, 2019
दुर्गेश गुप्ता : राजधानी भोपाल में सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां phq के cid के dsp गोरेलाल अहिरवार की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि हिमांशु प्रताप सिंह नाम के एक युवक गोरेलाल के घर गया था और उसका dsp से कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते हिमांशु ने घर में ही dsp गोरेलाल को गोली मार दी।
इस वारदात में हिमांशु के साथ एक और युवक शामिल था। वहीं गोली मारने के बाद dsp गोरेलाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। हमारे संवाददाता दुर्गेश गुप्ता से खास बात चीत में आईजी जयदीप प्रसाद ने बताया है कि आरोपी अभी फरार है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं ये भी बताया कि आरोपी हिमांशु की माँ भी phq में साइबर सेल में पदस्थ हैं।