May 1, 2019
मनोज मिश्ररेकर- विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर राजनंदगांव शहर में मजदूरों ने अपने अधिकारों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और अपनी विभिन्न मांगों को प्रशासन के जरिए सरकार के समक्ष रखा।
मजदूर राजनंदगांव शहर के केंद्रीय सहकारी बैंक के समीप बने फ्लाईओवर के नीचे मजदूर दिवस पर अपने अधिकारों की लड़ाई को लेकर घरने पर बैठे। इन मजदूरों के द्वारा अपने अधिकारों को लेकर विभिन्न मांग की गई। मजदूर दिवस के अवसर पर यहां सभी क्षेत्रों में कार्यरत मजदूर शामिल हुए। इस दौरान किसान संघ के द्वारा भी आंदोलन को समर्थन दिया गया था। मजदूर दिवस के अवसर पर अपने अधिकारों को लेकर तपती दोपहरी में बैठे मजदूरों ने देश में श्रम कानूनों को कमजोर करने का आरोप वर्तमान सरकार पर लगाया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बहाली की मांग
वहीं फैक्ट्रियों में असंगठित कामगारों के अधिकारों के हनन की बात कहते हुए पूर्व की राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके काम से बेदखल किये जाने के मामले को लेकर आंदोलनरत मजदूरों ने ऐसे समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बहाली की मांग वर्तमान सरकार से की है।
विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर किसान संघ द्वारा भी मजदूरों को समर्थन दिया गया है। इस दौरान किसान संघ ने भी किसानों के मुद्दे को इस आंदोलन में रखते हुए कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर चना खरीदी, हर खेत के लिए पानी और मनरेगा के तहत खेती के कार्य को जोड़ने की मांग की गई।
मजदूर दिवस के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में हमाल संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रेजा और सीटू सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े मजदूर शामिल हुए। इस दौरान शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया गया।