Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही बढ़त : जयभान सिंह पवैया

image

May 20, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही आखिरी चरण के मतदान के बाद शाम से ही एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 300 सीटों का आंकड़ा छूते हुए दिखाया जा रहा है। जिस पर भाजपा खुशी जता रही है ऐसे में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी भाजपा और एनडीए गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने पर खुशी जाहिर की है और कहा है,कि लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिल रही है,लेकिन अभी परिणाम आने दीजिए।

चुनाव में मोदी मैजिक करेगा काम
भाजपा 300 का आंकड़ा छू लेगी और एनडीए गठबंधन 350 से ज्यादा प्रचंड बहुमत से आएगा। चुनाव में मोदी मैजिक ने काम किया और लोगों ने मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया,पूरा चुनाव राष्ट्रवाद की धुरी बन गया था कांग्रेसी और विश्लेषण इसे समझ नहीं पाए। देश में जो योजनाएं लागू हुई है, उनसे क्रांतिकारी बदलाव हुए उसके परिणाम 23 मई को आने वाले हैं। प्रधानमंत्री के बारे में राहुल गांधी और कई पार्टी के नेताओं ने अपशब्द कहे, लेकिन भारतीय प्रजातंत्र में जनता ऐसे शब्दों को स्वीकार नहीं करती है और इसका जवाब जनता ने दिया है, हमने काम करके दिखाया, कांग्रेस सपने दिखाकर चुनाव जीतना चाहती थी।

कांग्रेस सरकार गिरने के दिए संकेत
पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया यहीं नहीं रुके उन्होंने बातों बातों में  देश में मोदी सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गिरने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस ने एक बार फायदा उठा लिया लेकिन लोकसभा नतीजे में लोगों ने भाजपा के विकास को वोट दिया है और लोकसभा के नतीजे आने दीजिए, मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होने दीजिए, उसके बाद प्रदेश सरकार का क्या होगा आगे आगे देखिए होता है क्या थोड़ा इंतजार कीजिए।