Loading...
अभी-अभी:

बहू ने ससुर को मारने का रचा षडयंत्र, बेटे ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

image

Feb 27, 2018

ससुरजी को धीमा जहर देना शुरू कर दिया है बस कुछ ही दिन में उनका काम तमाम हो जाएगा य​ह बात एक महिला ने अपने भाई को बतायी। लेकिन मोबाइल के कॉल रिकॉर्डिंग एप में रिकॉर्ड हुई भाई-बहन की यह बात महिला के पति ने सुन ली। इस साजिश से परेशान होकर पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

इंदौर तिलकनगर थाना क्षेत्र के गोयल नगर आदिनाथ अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 201 में सॉफ्टवेयर इंजिनियर बेटे अमित और सॉफ्टवेयर इंजिनियर बहु भावना के साथ रहने वाले रिटायर्ड बैंक ऑफिसर 67 साल के विनोद कुमार श्रीवास्तव को उनकी बहु भावना मई 2017 से एक महीने तक धीमा जहर देती रही। जिसके चलते श्रीवास्तव बीमार रहने लगे, पिता का इलाज करवाने के साथ ही अमित ने जब उनका ब्लड टेस्ट करवाया तो उसमे जहर की मात्रा पायी गयी। इसके बाद उसे अपनी ही पत्नी पर शक हुआ उसने इसकी हकीकत जानने के लिए पत्नी भावना के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग एप इनस्टॉल की और एक दिन पत्नी भावना और साले के बीच हुई बात सुनकर अमित के पैरो तले जमीन खिसक गयी।

उस रिकॉर्डिंग में भावना अपने भाई को बता रही थी कि वह ससुर विनोद को धीमा जहर दे रही है बस अब वह कुछ ही दिनों के मेहमान बचे है, जल्द ही उनका काम तमाम हो जायेगा अपने पिता के बारे में इस तरह की बातें सुन कर अमित ने इस कॉल रिकॉर्डिंग के साथ तिलक नगर पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की।

दरअसल अमित ने भावना से 2010 में लव मेरिज की थी 2011 में अमित की माँ का देहांत हो गया उसके बाद उसके पिता विनोद कभी दिल्ली में बड़े बेटे के यहाँ तो कभी अमित के साथ रहते थे। ससुर के साथ रहने की वजह से भावना को अपनी आजादी खतरे में नजर आई और इसी वजह से उसने ससुर को रास्ते से हटाने का यह षड्यंत्र रचा, मामले की जाँच करने के बाद पुलिस ने इस मामले में भावना के खिलाफ धारा 328 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।फिलहाल भावना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

श्रीवास्तव परिवार अपने फ्लैट पर ताला लगाकर शहर से बाहर है वे किसी से बात नहीं कर रहे है लेकिन जिस तरह का यह मामला सामने आया है, उसने सामाजिक सरोकार को पूरी तरह से ताक पर रख दिया है खास बात यह है कि ससुर को जान से मारने का प्रयास किसी कम पढ़ी-लिखी महिला द्वारा नहीं बल्कि हाइली एजुकेटेड सॉफ्टवेयर इंजिनियर द्वारा किया जा रहा था पुलिस जल्द ही भावना को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।