Loading...
अभी-अभी:

अब म.प्र. में भी रिलीज़ होगी पद्मावत, गृहमंत्रालय ने दिए सुरक्षा के निर्देश

image

Feb 5, 2018

**इंदौर**। मध्यप्रदेश में भी अब विवादित फ़िल्म पद्मावत की रिलीज का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है । सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गृहमन्त्री ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को फ़िल्म रिलीज़ करने वाले सिनेमाघरों और दर्शकों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं । इसके बाद अब सिने सर्किट एसोसिएशन ने भी कलेक्टर से मुलाकात कर फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए सहयोग और सुरक्षा की मांग की है । **4 राज्यों में नहीं हुई थी रिलीज़..** आपको बता दें कि देशभर में भारी विरोध के बावजूद 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की विवादित फ़िल्म पद्मावत रिलीज़ हो गई थी । किंतु राजपूत समाज और करणी सेना के भारी विरोध व राजनीति के चलते मध्यप्रदेश सहित 4 राज्यों में फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो सकी । अब जब 4 राज्यों को छोड़ पूरे देश के दर्शक फ़िल्म देख चुके हैं, तो विरोध के स्वर भी ठंडे पड़ गए हैं । जिसके चलते गृहमंत्रालय ने सभी जिलों के कलेक्टर को फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए सहयोग और सिनेमाघर संचालकों को माकूल सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं । सरकार की इस पहल के बाद सैंट्रल सिने सर्किट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी फ़िल्म रिलीज़ के लिए आगे आये हैं । वरिष्ठ फ़िल्म वितरक और समीक्षक जय प्रकाश चौकसे के नेतृत्त्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलेक्टर निशांत वरवड़े से मुलाकात की और फ़िल्म रिलीज़ के लिए सिनेमाघरों और दर्शकों के लिए सुरक्षा की मांग की । **सुरक्षा प्लान तैयार करेंगेः कलेक्टर** वहीं, कलेक्टर निशांत वरवड़े और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने भी फ़िल्म वितरकों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए वे जल्द ही इंदौर के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा कर सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे । और फ़िल्म रिलीज़ में बाधा उत्पन्न करने वालो से सख्ती से निपटेंगे । **करणी सेना अभी भी अड़ी विरोध पर...** वहीं, करणी सेना अब भी पद्मावत फिल्म के रिलीज के विरोध में अड़ी हुई है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजीत कीर्तीराज सिंह का कहना है कि वे किसी भी हाल में पद्मावत फिल्म प्रदेश में रिलीज नहीं होने देंगे।