Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः सैंट्रल जेल में कैदी की मौत मामले में 5 कैदियों पर FIR दर्ज

image

Feb 26, 2018

ग्वालियर। सैंट्रल जेल में बिल्डर आदित्य भदौरिया की मारपीट से हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। बहोड़ापुर थाने में जेल में बंद 5 कैदियों और अज्ञात जेल स्टाफ के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर किया गया है।

जेल स्टाफ का नाम सामने आने पर बनाया जाएगा आरोपी...

मजिस्ट्रयल जांच में खुलासा होने के बाद भी पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले को टाल रहे थे। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद अफसरों का कहना है, कि इन्वेस्टीगेशन में जेल स्टाफ की जानकारी सामने आने पर उन्हें नामजद आरोपी बनाया जाएगा।

पुलिस ने अभी पांच कैदियों पिंकी भदौरिया, मामा अरूसी वाले पंडित, आशाराम जादौन, मनोज बघेल, जितेंद्र  के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर मजिस्ट्रियल जांच के आधार पर की गई है।

क्या था मामला...

शुरुआत में जेल अधिकारियों ने आदित्य की मौत की वजह सांप का काटना बताया था। दरअसल केंद्रीय जेल ग्वालियर के एक बंदी ने मजिस्ट्रियल जांच में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अजय कुमार यदु को बताया था, कि 13 जुलाई 2017 को एक बीड़ी मांगने की वजह से आदित्य सिंह भदौरिया को बंदियों ने पहले जेल अस्पताल के पलंग पर हथकड़ी के जरिए बांधा और फिर उसे डंडे से मारा, जो कि ड्रिप चढ़ाने के लिए लगा हुआ था। इसके बाद बंदियों ने आदित्य की कनपटी में करीब 100 बार जोर-जोर से चप्पल मारी। इसके बाद बंदी पिंकी भदौरिया, मामा अरूसी वाले पंडित और जादौन मारपीट करते हुए आदित्य को दूसरे वार्ड में ले गए। जिससे आदित्य के मुंह से खून बहने लगा। जिसके बाद अदित्य की मौत 23 जुलाई को हो गयी थी।