Jun 28, 2024
BHOAPL: भोपाल अब फिटनेस को लेकर और भी ज्यादा एक्टिव होने वाला है. ऐसा इसिलिए है क्योंकी अब भोपाल में डॉ श्रुति कपूर लेकर आईं हैं Fitbliss जो की एक शानदार फिटनेस स्टूडियों है जहां फेमस सेलिब्रिटी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के साथ अब भोपाल के लोग परफेक्ट फिटनेस को एक्सपीरियंस करेंगे.
Celebrity Trainer Yasmin Karachiwala in Bhopal : फिटनेस की दुनिया में तीन दशकों से भी ज़्यादा वक्त से एक्टिव Yasmin Karachiwala ने भारत में पिलेट्स की शुरुआत की और कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कृति सनोन, ऋतिक रोशन, अनन्या पांडे, प्रीति जिंटा, बिपाशा बसु, नोरा फतेही, वाणी कपूर, सोफी चौधरी और,ऋतिक रोशन जैसी बॉलीवुड हस्तियों के लिए पसंदीदा फिटनेस ट्रेनर बन गईं. वह सिर्फ़ एक ट्रेनर ही नहीं हैं, बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. यास्मीन की उपलब्धियों में भारत में पहली BASI प्रमाणित पिलेट्स प्रशिक्षक होना, पिलेट्स पर एक किताब का सह-लेखन करना और वोग फ़ैशन अवार्ड्स 2013 में 'बेस्ट फ़िटनेस इंस्ट्रक्टर' और जसलोक अस्पताल द्वारा 'फ़िटनेस इनोवेटर ऑफ़ द ईयर 2019' जैसे कई अवार्डस उनके नाम है. बात करे Yasmin Karachiwala के फिटनेस स्टूडियो की तो वो देश के साथ-साथ विदेशों में भी फैले हुए है. Yasmin Karachiwala के फिटनेस स्टूडियो बेन्ड्रा , अंधेरी , जुहू , साउथ मुंबई , माटूंगा , टारेडो , इंदौर , ढाका , गुडगांव, दुबई , दिल्ली , दिल्ली पंजाब बाग में लगातार चल रहे है. स्वराज एक्सप्रेस से खास बात करते हुए फेमस सेलिब्रिटी ट्रेनर Yasmin Karachiwala ने Fit Bliss को लेकर अपनी शुभकामनाएँ दी औऱ खुशी जाहिर करी. साथ ही साथ उन्होने Fit Bliss की MD डॉ. श्रुति कपूर के इस कदम को भी खूब सराहा.
आज से शुरु हो रहा है Fit Bliss का फिटनेस स्टूडियो
ये फिटनेस स्टूडियों मध्यप्रदेश का पहला ऐसा सेंटर है , जहां पर पिलेट्स को पहली बार इंट्रोड्यूस किया है. इस फिटनेस सेंटर का इंटीरियर भी फिटनेस लवर्स को और भी ज्यादा इंस्पायर करेगा. यहां हर वो फैसिलिटी रहेगी जिसका फायदा फिटनेस enthusiast जरुर लेना चाहेगा. तो अब भोपाल एक बार फिर Fitbliss को लेकर चर्चा में आ गया है. भोपाल में 28 जून से Fit Bliss का फिटनेस स्टूडियो शुरु हो रहा है.
