Loading...
अभी-अभी:

फूड सेफ्टी विभाग प्रदेश भर में डेयरी और चिलिंग सेंटर की कर रहा जांच

image

Jul 23, 2019

दीपिका अग्रवाल : शैंपू, डिटर्जेंट और केमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध बनाने वाली भिंड जिले की डेयरी पर एसटीएफ की दबिश के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। फूड सेफ्टी विभाग प्रदेश भर में सिंथेटिक दूध की आशंका के चलते डेयरी और चिलिंग सेंटर की जांच कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में भी मंगलवार को शहर में डेयरी फार्म पर जांच के लिए टीम पहुंची।

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने सुबह इंदौर में डेरी फार्म पर सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम शहर की 10 से ज्यादा डेरी फार्म पर पहुंची और वहां पर दूध के सैंपल लिए गए। इस दौरान टीम ने देव नारायण मिल्क, महावीर डेरी, मदनी मिल्क और एरोड्रम क्षेत्र की कृष्ण डेरी सहित शहर की अन्य डेरियों पर पहुंचकर दूध के सैंपल लिए। जांच के दौरान कुछ डेयरियों पर टीम को अनियमितताएं भी मिलीं, जिस पर संचालकों को नोटिस दिए गए। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव और फूड अधिकारी मनीष स्वामी की टीम ने महावीर डेरी से 510 किलो पनीर जब्त किया है।