Loading...
अभी-अभी:

शादी के 4 महीने बाद नवविवाहिता की मौत, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

image

Jul 23, 2019

अज़हर शेख : महज 4 महीने में ही महिला की अपने ससुराल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं ससुराल वालों ने महिला के घर वालों को करंट लगने से मौत होने की सूचना देकर शव ले जाने को कह दिया। ससुराल के लोगों ने पिछले 2 दिन पूर्व महिला के घर वालों को दहेज में 200000 रूपये देने की बात को लेकर धमकाया भी था वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

दहेज की मांग को लेकर बनाया दबाव
इंदौर जिले के गौतमपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मेंढक वड़ा में 20 वर्षीय युवती की शादी पंकज सेन से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल के लोगों ने अपनी बहू पर दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उससे आए दिन मारपीट करने लगे। जहां यह बात वर्षा ने अपने मायके वालों को बतलाई भी थी तो वर्षा के सास-ससुर वर्षा के घर पहुंचकर 200000 रूपये की मांग को लेकर धमकाया भी था। जहां वर्षा की अपने ससुराल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोगों ने उसके परिजनों को करंट लगने से मौत होना बताया, तो वहीं मायके वाले वर्षा के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी गर्दन पर निशान भी थे। वर्षा के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी पुलिस
नवविवाहिता की मौत की सूचना के बाद पुलिस द्वारा परिजनों के बयान लेकर पंचनामा के आधार पर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। तहसीलदार द्वारा पूरे मामले की जांच पुलिस जांच की जा रही है। फिलहाल में पुलिस ने पूरे मामले की जांच में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दिया है