Loading...
अभी-अभी:

नौरादेही अभ्यारण के जंगलों में भीषण आग भड़की, सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक

image

Mar 30, 2019

दीपक चौरसिया : नौरादेही अभ्यारण की नौरादेही रेंज कि रमखिरिया बीट में सैकड़ों हेक्टेयर का जंगल आग में जल रहा है। जंगल की आग पर काबू पाने के लिए चार कर्मचारी जामुन के पत्ते से आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं लेकिन आग अभी तक काबू में नहीं हो सकी है।

50 हेक्टेयर जंगल जलकर राख
बता दें कि रमखिरिया बीट के अंतर्गत आने वाले जंगलों में भीषण आग की लपटें देखी गई हैं। आग पूरे जंगल में पेट्रोल की तरह फैल गई थी और देखते ही देखते करीब 50 हेक्टेयर से अधिक का जंगल जलकर राख हो गया। जंगलों में स्व उत्पादित सागौन शीशम विभिन्न प्रजातियों के हजारों की संख्या में पौधे जलकर नष्ट हो गए। 

हजारों की संख्या में पेड़ पौधे खाक
जंगल में आग लगने से हरे हरे वृक्ष झुलस गए वहीं हजारों  की संख्या में छोटे-छोटे पेड़ पौधे आग में जलकर खाक हो गए। जंगल में बड़ी संख्या में गिरी पड़ी लकड़ियां आग की चपेट में आ जाने से पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। जंगलों में लगी भीषण आग से जहां वन्य प्राणियों के लिए चारा जलकर नष्ट हो गया वहीं  जंगल से वन्य प्राणी पलायन कर खेतों की तरफ देखे जा रहे हैं।

महुआ के लालच में ग्रामीण लगाते हैं आग
नौरादेही अभ्यारण में अन्य वीटो में भी आग की लपटे देखी जा रही हैं। लेकिन अभ्यारण में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी जंगल में लगने वाली आग पर ध्यान नहीं देते हैं। बताया जा रहा है कि महुआ टपकने के कारण अभ्यारण के आसपास के गांव के लोग हर साल जंगलों में आग लगा देते हैं। ग्रामीण महुआ के लालच में महुआ के पेड़ के नीचे आग लगाकर कचरा जलाते है।

वनरक्षक के मुताबिक
जानकारी के अनुसार रमखिरिया के अलावा, झमारा एवं नौरादेही बीट के आग लगने की खबरें हैं। पिछले दिनों हरदुली, पिपरिया नंदे, अर्शी के जंगलों में आग लगने की घटनाएं देखी गई। रमखिरियावीट में आग लगने के बाद सूचना मिलने पर बीट गार्ड हरगोविंद खरे चौकीदार दिलीप पटेल श्रमिक अनी एवं सुरेश कर्मी ने जंगल में पहुंचकर जामुन की हरी डालियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वनरक्षक हरगोविंद खरे ने बताया कि जंगलों में आग लगने पर हरे पेड़ों की डालियों से लाइन काट कर आग बुझाने का प्रयास किया गया है।

महुआ बीनने वालों पर होगी कार्रवाई 
नौरादेही रेंजर एमडी गवले का कहना है कि 3 दिन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है और कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। महुआ बीनने वाले जंगलों में आग लगा रहे हैं जिससे परेशानी बढ़ गई है। जंगल में महुआ बीनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।