Loading...
अभी-अभी:

ज्योतिरादित्य सिंधिया को दरकिनार करने की बात एकदम गलत है : पूर्व सीएम दिग्विजय सिं​ह

image

Mar 11, 2020

भारत के राज्य मध्य प्रदेश में काफी लंबे समय से राजनीतिक घमासान जारी है। वहीं, सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को दरकिनार करने की बात एकदम गलत है। पिछले 16 महीने में ग्वालियर चंबल इलाके में बगैर उनकी राय के पार्टी कोई फैसला नहीं लेती थी।
 
सिंधिया ने कल दिया था पार्टी से इस्तीफा
बता दें कि, मंगलवार को सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। कहा जा रहा है सिंधिया ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया गया था। इसी को लेकर दिग्विजय ने ट्वीट करके जवाब दिया है।

पूर्व सीएम दिग्विजय ने किया ट्वीट
अपने बयान में आगे दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा कि, 'पिछले 16 महीनों में ग्वालियर चंबल इलाके में बगैज उनसे पूछे कुछ नहीं हुआ है। उन्हें दरकिनार करने का सवाल ही नहीं है। वास्तव में, आप मध्य प्रदेश विशेष रूप से ग्वालियर चंबल क्षेत्र के किसी भी कांग्रेसी नेता से पूछ लीजिए और आपको पता चल जाएगा कि पिछले 16 महीनों में उनकी सहमति के बिना इस क्षेत्र में कुछ भी नहीं हुआ है।