Mar 11, 2020
भोपाल: मध्य प्रदेश जारी सियासी घमासान पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है। मंगलवार से जारी सियासी घमासान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर जब राहुल गांधी से सवाल पुछा गया तो उन्होंने केवल थैंक्यू कहकर पल्ला झाड़ लिया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों के मंगलवार को पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट मंडराने लगा है।
सोनिया गांधी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं को सरकार बचाने की सौंपी जिम्मेदारी
ऐसे में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं को सरकार बचाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई के इंचार्ज दीपक बाबरिया को पार्टी विधायकों से बात करने के लिए भोपाल पहुंचाया गया है। इसके अलावा इन नेताओं पर ये भी जिम्मेदारी भी वो मध्यस्तता करके कमलनाथ सरकार को सुरक्षित करें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल, हरीश रावत और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक आज सुबह भोपाल से जयपुर रवाना होंगे।