Loading...
अभी-अभी:

मण्डलाः हल्दीराम की आलू भुजिया के पैकिट में निकले मरे चूहे

image

May 28, 2019

अमित चौरसिया- मण्डला जिले के नैनपुर थाने में आई एक शिकायत के मुताबिक ग्राहक के द्वारा खरीदे गए 2 पैकेट हल्दीराम के नमकीन आलू भुजिया में मरे हुए चूहे निकले हैं। ग्राहक के अनुसार उसने कृष्णा एजेंसी नामक प्रतिष्ठान से उसने दो नमकीन के पैकिट खरीदे। जिनकी कीमत दस रुपये अदा करने की। उसने वहाँ से जाने के बाद एक पैकेट को खोल कर जैसे ही खाया तो उसे अजीब सी दुर्गंध आयी, जिसे उसने थूक दिया और पैकेट को पूरा खोल कर देखा तो उसमें मरा हुआ चूहा था। इसके बाद ग्राहक ने इस पैकेट को फेंक दिया और दूसरे पैकिट को ऊपर से दबा कर देखा। जिसमें उसे कुछ होने का अंदेशा हुआ।

ग्राहक ने बताया तो दुकानदार ने दी धमकी

ग्राहक मनोज के अनुसार जब उसने इस हल्दीराम की आलू भुजिया के पैकेट पर कील के सहारे बारीक सुराख कर इसकी स्मैल ली तो इसमें से भी दुर्गंध आ रही थी। जिसकी शिकायत करने जब वह दुकान पर गया तो दुकानदार के द्वारा उसे गालियाँ दी गईं और धमकी देते हुए कहा गया कि अगर वह इसकी शिकायत करता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर खाद्य विभाग ने की जाँच

इस सब की शिकायत मनोज के द्वारा नैनपुर थाने में की गई साथ ही मनोज पटेल के द्वारा खाद्य विभाग को भी इसकी गई। जिसके बाद खाद्य इंस्पेक्टर कृष्णा प्रतिष्ठान पहुँची और दुकान पर रखे बाकी खाद्य सामग्री के सैम्पल लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता खांडेकर का कहना है कि शिकायत कर्ता के द्वारा दिये गए पैकेट से दुर्गंध आ रही है और इस बैच के सारे पैकिटों की सैम्पलिंग कर जाँच के भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।