Loading...
अभी-अभी:

सतना से सांसद चुने गए गणेश सिंह ने क्षेत्र की जनता का जताया आभार

image

Jun 3, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : चौथी बार सतना से सांसद चुने गए गणेश सिंह ने चित्रकूट के भगवान कामतानाथ में मत्था टेका, इसके बाद धन्यवाद सभा को संबोधित करने सांसद गणेश सिंह मंदाकिनी रिसॉर्ट पहुंचे। बता दें कि मंदाकिनी रिसोर्ट में मझगवां मंडल के सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद गणेश सिंह का भव्य स्वागत किया। धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए सांसद गणेश सिंह ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया, साथ ही सांसद ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि कई दशकों के बाद चित्रकूट विधानसभा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतो से जीत दिलाई है और अब चित्रकूट विधानसभा से भी कांग्रेस की जमीन खिसकती नजर आ रही है। 

सांसद ने मझगवां मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि चित्रकूट की जनता को गले लगा लो, इनको जोड़ लो अपने साथ, कभी जिंदगी में चुनाव नहीं हार सकते। यहां के गरीब जाग गए हैं और अब उनके सामने कांग्रेस टिक नहीं सकती। सांसद ने कहा कि जो देश की सुरक्षा में लगा है- नरेंद्र मोदी जैसा राजनेता जिसे तुम कहते हो चौकीदार चोर है, करारा जवाब दिया है देश की जनता ने। थप्पड़ मारा है इस देश की जनता ने। राहुल गांधी आप समझ जाओ- यदि उस थप्पड़ की गूंज नहीं सुनाई दे रही राहुल गांधी जी तो यह आपकी गलती है।

बीजेपी सरकार द्वारा 15 वर्षों से की गई चित्रकूट के विकास की उपेक्षा पर सांसद ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही यहाँ के सारे काम रोक दिए गए, क्योंकि नगर परिषद भी कांग्रेस विधायक के ही चंगुल में है, लेकिन अब सारे रुके काम फिर से चालू कराएंगे। मिनी स्मार्ट सिटी का काम भी तीब्र गति से शुरू हो जाएगा, मध्यप्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल है, इसी वजह से चित्रकूट की तराई के गांवों में पेयजल का गंभीर संकट है।