Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, युवक पर लाठी सरियों से हमला

image

Jun 3, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके के जागृति नगर में 29 मई यानी बुधवार को नाली निकालने को लेकर हुए दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक युवक पर कुछ लोग डंडे और सरियों से हमला करते नजर आ रहे हैं। जिस युवक पर लाठी सरियों से हमला हुआ है। उसके सर में गंभीर चोटे आई हैं और वह पिछले 4 दिन से आईसीयू में गंभीर हालत में अपना इलाज करा रहा है। घायल के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते कमजोर धाराओं के तहत उनका मामला दर्ज किया है। परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी से भी की है।

पानी के लिए पाइप लाइन निकालने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

दरअसल पूरा मामला 29 मई यानी बुधवार का है। उस दिन गंभीर घायल युवक धर्मेंद्र शर्मा जागृति नगर में स्थित अपने घर के बाहर पानी की पाइप लाइन को नाली खुदवा रहा था। उसी समय पड़ोस में रहने वाले पांडे और पाठक परिवार के लोगों ने ऐसा करने से रोका। इस पर दोनों पक्षों में आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने हाथों मे वेसबॉल के डंडे और सरिया लेकर धर्मेंद्र पर हमला कर दिया। इस दौरान धर्मेंद्र के बीच-बचाव में उसके दो भाई बलराम और गोविंद भी मौके पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने उनकी भी पिटाई कर दी। जिस वक्त दिनदहाड़े यह पूरा घटनाक्रम हो रहा था, किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया। इस पूरी मारपीट में धर्मेंद्र शर्मा के सर में चोट आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल और फिर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पिछले 4 दिनों से उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

परिजनों का आरोप कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कर रही मामले को रफा दफा करने का प्रयास

गंभीर घायल युवक के परिजनों ने राकेश पाठक, भावेश पाठक, पवन पाठक, सत्यप्रकाश पांडे, अजय पाठक, काका पांडे, पप्पू पांडे व पंकज पाठक पर हमला करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में यह सभी साफ दिखाई दे रहे हैं। घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते घटना के दिन काफी घंटों बाद एफआइआर दर्ज की थी और पूरे मामले में कमजोर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है। हालांकि जनकगंज थाना पुलिस ने दोनों ही पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया है और गंभीर घायल धर्मेंद्र शर्मा की एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर में धाराएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल अभी तक गंभीर घायल धर्मेंद्र का ऑपरेशन किया गया है और उसके ठीक तरह से होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।