Loading...
अभी-अभी:

इंदौर: मप्र के पांचवे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज

image

Oct 22, 2016

इंदौर। मप्र की व्यापारिक नगरी इंदौर में शनिवार से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) का आगाज हो गया है। आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया। इस सम्मेलन में देश व विदेशों के निवेशक हिस्सा ले रहें हैं। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार, दो दिवसीय समिट में देश ओर विदेश के प्रतिनिधि हिस्सा लेें रहे हैं। इस समिट में टेक्सटाइल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, एग्री बिजनेस एंड फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल, मेक इन इंडिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, मध्यप्रदेश में निर्यात की संभावनाएं और अर्बन डेवलपमेंट जैसे विषयों पर चर्चा होगी। समापन सत्र में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रदेश में होने वाला यह पांचवां और इंदौर में होने वाला चौथा वैश्विक निवेशक सम्मेलन है।इसके अलावा एक सम्मेलन खजुराहो में हुआ था।