Loading...

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम पर करोड़ों की ठगी, इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर लगे प्रश्नचिन्ह?

image

Jul 22, 2019

दीपिका अग्रवाल : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा करने वाले कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने अब इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है। राकेश सिंह ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों पर भाजपा के दवाब में दोषी को बचाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत सीएम से करते हुए क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के तबादले की भी अपील की है।

करोड़ों की ठगी होने का खुलासा
दरअसल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने 3 माह पहले गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी होने का खुलासा किया था। राकेश सिंह ने मनीष विश्नोई पर आरोप लगाया था कि उसने पैसे लेकर हजारों लोगों और संस्थाओं को ये अवार्ड दिया है। वही इसके माध्यम से हवाला कारोबार संचालित होने का आरोप भी सिंह ने लगाया था।

लगभग 2 हजार अवार्ड दिए जा चुके हैं...
बकौल राकेश सिंह इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जाँच की और पाया कि लगभग 2 हजार अवार्ड दिए जा चुके है जबकि मनीष विश्नोई के पास अवार्ड देने की अधिकारिक नियुक्ति ही नहीं है। सिर्फ गुमास्ता के लायसेंस पर संस्था रजिस्टर्ड करके फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बावजूद इसके क्राइम ब्रांच भाजपा के दवाब में दोषी को बचाने में जुटी है। अब तक मुख्य आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की गयी है। सिंह ने सीएम कमलनाथ से मामले की शिकायत करते हुए फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी मनीष विश्नोई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। वही दोषी को बचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग भी की गयी है।