Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस विधायक अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे पार्टी छोड़ेने के लिए तैयार हैं : नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

image

May 20, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलने की संभावनाओं के बीच मध्यप्रदेश भाजपा राज्यपाल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेगी। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि यहां बहुत सारे मुद्दे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे पार्टी छोड़ेने के लिए तैयार हैं। इससे सरकार के पास बहुमत नहीं बचेगा।

भाजपा को 26-27 सीटें मिलने की संभावना
भार्गव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर सर्वेक्षण में केंद्र में एनडीए सरकार तय लग रही है। नए परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 29 में से 26-27 सीटें आने की संभावना है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस के पास विश्वास नहीं बचा। इसलिए सरकार को जल्द विधानसभा का सत्र बुलवा कर सदन में विश्वास साबित करना चाहिए।

एग्जिट पोल के नतीजों ने की तस्वीर साफ
2014 के एग्जिट पोल हकीकत साबित हुए थे, ठीक उसी तरह 2019 के एग्जिट पोल के नतीजों ने भी तस्वीर साफ कर दी है कि इस बार भी भाजपा को बहुमत मिलेगा ओर मोदी सरकार बनेगी। अधिकतर सर्वे में यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस फिर हार का मुंह देखेगी। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। भार्गव ने कहा कि एग्जिट पोल देश का मिज़ाज बता रहे है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। 

एग्जिट पोल में जनता का मोदी जी के प्रति विश्वास परिलक्षित हो रहा

उन्होंने कहा कि जनता का भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है और एग्जिट पोल में वही विश्वास परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ताकत उसके कार्य करता है और उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार का बदला लेने का मन बनाया और लोकसभा चुनाव में वह ब्याज समेत हमें मिल रहा है। एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश को मिल रही सर्वाधिक सीटों से यह साबित होता दिखाई दे रहा है 

देश मे मोदी जी का कोई विकल्प नहीं
भार्गव ने कहा कि वैसे तो पहले से ही तय था कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी लेकिन आज विभिन्न समाचार चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल ने यह साबित कर दिया है कि देश मे मोदी जी का कोई विकल्प नहीं हैं । मोदी जी उस पारस पत्थर की तरह है जिसके छूने मात्र से पत्थर भी सोना बन जाता है, मोदी जी किसी सरपंच और पार्षद की हैसियत के व्यक्ति को भी सांसद बनाने की क्षमता रखते हैं। 23 मई को आने वाले चुनाव परिणामों में अनेक अहिल्याओ का उद्धार मोदी जी के चरण स्पर्श से हो जाएगा।

जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को नकारा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सात चरणों के चुनाव में देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल खोल कर वोट किया है। बढ़ते मतदान प्रतिशत से स्पष्ट है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, विकास और भाजपा की नीयत को पसंद करते है। एग्जिट पोल के नतीजों से एक बार फिर स्पष्ट हो चुका है कि जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। जनता कांग्रेस की नीति, नियत,नेता और महागठबंधन को खारिज कर चुकी है।