Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचारियों ने मिलकर गरीबों का राशन डकारा, निजी दुकानों में रखा सरकारी राशन

image

Mar 28, 2019

युवराज गौर : बैतूल में कुछ भ्रष्टाचारी मिलकर गरीबों के राशन डकार रहे हैं जिसकी बानगी आज देखने को मिली। जब मुखबिरों की सूचना पर बैतुल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की टीम ने मिलकर शहर के शंकर नगर इलाके में एक निजी गोदाम पर छापा मारा। 

बता दें कि गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सरकारी राशन दुकानों मे सप्लाई होने वाला अनाज का भंडार रखा मिला। गोदाम में 411 क्विंटल गेंहू, 105 क्विंटल चावल, 2600 लीटर केरोसिन, 16.5 क्विंटल नमक,16 क्विंटक चना, और 2 क्विंटल शक्कर बरामद हुआ। ये गोदाम किसी व्यापारी का नहीं बल्कि सरकारी राशन दुकान के एक संचालक का है जिसने पूछताछ में ये सफाई दी है कि सरकारी राशन दुकान में जगह कम होने की वजह से पूरा अनाज निजी गोदाम में स्टोर किया गया है। 

लेकिन नियमों के मुताबिक सार्वजनिक वितरण का सरकारी अनाज निजी गोदामों में नहीं रखा जा सकता है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही इस तरह की व्यवस्था होती है। फिलहाल बैतूल एसडीएम ने पूरा माल जब्त कर लिया है और गोदाम के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं गोदाम मालिक के खिलाफ जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।