Loading...
अभी-अभी:

MP NEWS : सरकार द्वारा दी जाएगी 1 लाख पदों पर नौकरीयां

image

Oct 22, 2024

Bhopal:  आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसलें लिए गए। साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जुड़ी खुशखबरी भी दी गई। कैबिनेट की हुई इस बैठक में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को नजर में रखते हुए 1 लाख पदों पर नौकरीयां देने का फैसला लिया । मीटिंग में मौजूद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया की मीटींग में कई नई योजनाओं पर चर्चा की साथ ही प्रदेश में अन्य पदों पर नौकरीयां प्रदान करने पर भी चर्चा की ।  उन्होनें बतया की प्रदेश में 1 लाख से अधिक पदों पर नौकरीयां देने की प्रक्रिया दिसंबर महीनें से शुरु की जाएगी।

किन विभागो में होगी भर्ती

महिला एवं बाल विकास विभागो के अंतर्गत भर्ती -  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इस कैबिनेट बैठक में महिला एवं बाल विकास विभागो के अंतर्गत भर्ती का फैसला लिया है। इनके  विभिन्न पदों पर महिला एवं बाल विकास को नजर में रखते हुए नौकरीयां दी जाएगी। आंगनवड़ी असिस्टेंट के इस पद के लिए 12,680 पदों पर भर्ती की जाएगी साथ ही इसके अलावा 478 सुपरवाइजर के पद पर भर्तीयां होगी।

स्वास्थ विभागो के अंतर्गत भर्ती – स्वास्थ विभाग में अन्य पदों पर हजारों लोगों की भर्ती होगी। प्रदेश में खुले नए अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर , प्राइमरी हेल्थ सेन्टर और जिला अस्पताल में कई पद खाली है। उन पदों को भरने के लिए 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने का अहम फैसला लिया गया।

कार्य योजना  

मध्य प्रदेश में एम्प्लॉयमेंट जनरेशन के लिए MSME (Micro small and medium, enterprise ) के साथ 11 अलग विभागों में 4 साल का कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिए गए। जिसमें ये सारे विभाग प्रदेश में रोजगार के लिए अन्य अवसर तैयार करेंगे। साथ ही युवाओं को  ट्रेनिंग दी जाएगी और उनको प्लेसमेंट मिले इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा।

 

 

 

 

   

 

 

Report By:
Author
Swaraj