Loading...
अभी-अभी:

रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट और लोहे के एंगल, गैंगमेन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

image

Jan 2, 2017

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कुछ शरारती तत्वों की करतूतों के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि समय रहते गैंगमेन सतर्कता नहीं बरता तो मालगाड़ी हादसे का शिकार हो सकती थी। इस मामले में आरपीएफ ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, नए साल के जश्न में कुछ शरारती तत्वों ने पहले तो स्टेशन के झांसी एंड पर पटरी के किनारे बैठ कर शराब पी और फिर सीमेंट के बोल्डर से ट्रेन गुजरने के बाद सरिया कैसे निकलता है ये देखने के लिए उसे पटरी पर रख दिया. जिस दौरान शरारती तत्वों ने ये काम किया ट्रैक पर मालगाडी आ रही थी।

हालांकि, पटरी पर काम कर रहे गैंगमैन ने ये देख लिया और तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी, जिसके बाद आरपीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पटरी पर बोल्डर होता और ट्रेन गुजरती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता थ. लेकिन तभी पटरी पर काम कर रहे गैंगमैन ने ये देख लिया और अधिकारियों को सूचना दे दी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने रफीक खान और मोहराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।