Jan 2, 2017
बस्तर। नोटबंदी को लेकर पचास दिन बीतने के बाद प्रदेशव्यापी बंद कराने के बाद अब कांग्रेस आने वाली छह जनवरी को देश और प्रदेश स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। बस्तर संभाग के कांग्रेसी विधायक नए साल की शुरुआत से ही भाजपा को घेरने की रणनीति बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए संभाग जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी के हालातों पर जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इसी के तहत कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम ने जगदलपुर के कांग्रेस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी से पहले कोई तैयारी नहीं की जिसका खामियाजा बस्तर संभाग के मजूदरों सहित आम लोगों को उठाना पड़ा है. नोटबंदी के चलते बस्तर से सैकड़ों लोग पलायन कर रहे हैं। मरकाम ने नोटबंदी के हालातों का हवाला देकर जनता की तरफ से पांच सवाल देश के प्रधानमंत्री से करते हुए उनके जबाव मांगे हैं. साथ ही आने वाले दिनों में नोटबंदी को लेकर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।