Loading...

ग्वालियर : आरक्षण के विरोधियों ने शहर बंद कराने का किया ऐलान, अगुवाई कर रहे राजा चौहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 8, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर में आज आरक्षण के विरोधियों ने सोशल मीडिया पर शहर बंद कराने का ऐलान कर दिया ​है। राजा चौहान की अगुवाई में करीब दो दर्जन से ज्यादा युवा मुरार इलाके में बंद कराने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही सामान्य वर्ग के छात्र मुरार में बाजार बंद कराने की कोशिश करने लगे उसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जब छात्रों ने बंद कराने के लिए नारेबाजी की तो पुलिस ने उन सब को वहां से खदेड़ दिया और इस बंद की अगुवाई कर रहे राजा चौहान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि राजा चौहान पिछले साल 2 अप्रैल को हुए sc-st आंदोलन का आरोपी है। राजा पर आंदोलन के दौरान फायरिंग करने का आरोप है। उस दौरान राजा का वीडियो भी देशभर में वायरल हुआ था। राजा का कहना है कि वह आंदोलन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि आरक्षण के विरोध में बंद कराने की कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया गया है और राजा चौहान को हिरासत में ले लिया है।