Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः बाढ़ देखने गये थे बच्चे, कुर नाले की बाढ़ में बहा मासूम

image

Aug 9, 2019

भूपेन्द्र सिंह- रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम पंचायत बेहरापाली के 8 वर्षीय मासूम तोषराम साहू कल सुबह तकरीबन 11 बजे तेज बहती कुर नाले के बाढ़ की चपेट में आकर बह गया।

गुरुवार की सुबह व रात भर तेज बारिश के कारण रायगढ़ जिले की नदी नाले उफान पर है। कुर नाले में भी बाढ़ आ गई है। ऐसे में बेहरापाली गांव के 8 वर्षीय तोषराम साहू पिता उत्तम साहू अपने साथी शिवा पटेल के साथ कुर नाले में आई बाढ़ देखने के लिए आये हुए थे। ग्राम छुहिपली के पास कुर नाले के पुल के ऊपर पानी बह रहा था, लेकिन मासूम तोषराम जब पहुंचा तो पुल के ऊपर का पानी उतर गया था। वह पुल से छुहिपली गांव छोर पर आ गया। नाला किनारे में उसका पैर किसी तरह फिसल गया और वह धीरे-धीरे तेज धार में समा गया। उसका मासूम साथी शिवा देखते रह गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बावजूद नहीं मिल पाया मासूम

घटना के घटते ही दूसरा बालक घबरा गया और उसने लोगों को इसकी जानकारी दी। परिजनों को खबर की गई। चक्रधर नगर थाने में इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही तुरंत एएसआई डहरिया ने होमगार्ड के गोताखोरों को लेकर दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंच गये। कुर नाले में पानी की तेज धार में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। देर शाम तक होमगार्ड के जवान बच्चे को तलाशते रहे परन्तु मासूम बच्चे की कोई खोज खबर नहीं मिल सकी। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन शाम होने के कारण रोक दिया गया था।