Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनावों के आते ही आरएसएस की गतिविधियां तेज, ग्वालियर में आज तीन दिवसीय बैठक

image

Mar 8, 2019

विनोद शर्मा : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आरएसएस के केंद्रीय नेतृत्व की तीन दिवसीय बैठक ग्वालियर आज से शुरू हो गयी है। बैठक में सर संघचालक मोहन भागवत, भैय्याजी जोशी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी बैठक मे मौजूद है। इस बैठक में देश के वर्तमान हालात और लोकसभा चुनाव पर मंथन होनें वाला है। साथ ही पहले दिन की बैठक में दो प्रस्ताव आएं है। जिसमें पहला प्रस्ताव सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाने को लेकर है, तो वहीं दूसरा प्रस्ताव संयुक्त परिवार के विघटन को लेकर है। 

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा
आरएसएस के सर सह कार्यवाह मनमोहन वैध के मुताबिक सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। जिससे हिंदू समाज की परपंराओं पर एक बड़ा अधात हुआ है। ये मुद्दा आज की बैठक में सबसे अहम रहने वाला है। साथ ही दूसरा मुद्दा संयुक्त परिवार के टूटने को लेकर है। बहरहाल बैठक शुरू हो गयी है। जिसमें आरएसएस के कार्यकर्ताओं को इस साल की कार्य योजना ओं पर काम करने का एंजेड़ा भी दिया जाएंगा। साथ ही संघ के कार्यकर्ता सामाजिक परिवर्तन कैसे करें और आरएसएस को अधिक समय कैसे दें।

आरएसएस का दायरा कैसे बढ़ाया जाए
ग्रामीण क्षेत्र में आरएसएस का दायरा कैसे बढ़ाया जाएं इस पर जोर दिया जाएंगा। वैध के मुताबिक देशभर में आरएसएस की 63,390 शाखा है, साथ ही 54,000 मंडल शाखा है। लेकिन इस बार देशभर में आरएसएस की शाखाओं का विस्तार कैसे किया जाएं उस पर भी दिशा निर्देश बैठक में दिए जाएंगे। आपको बता दें कि आरएसएस की बैठक में कल यानि की 9 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल हो सकते है। जिसको लेकर भी तैयारियां तेज हो गयी है। आरएसएस की ये बैठक शिवपुरी रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में हो रही है। जिसमें देश भर के 1500 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है। 

शाखाओं के विस्तार जारी है..
मनमोहन वैध, सर सह कार्यवाह, आरएसएस का कहना है कि आरएसएस की बैठक में दो प्रस्ताव आये, सबरीमाला देवस्थान को लेकर चर्चा होगी। संयुक्त परिवार को लेकर चर्चा होगी, क्योंकि देखने मे आ रहा है कि परिवार धीरे धीरे टूट रहे है। इस साल की योजना संघ के कार्यकर्ता सामाजिक परिवर्तन में लगे है और अधिक समय दें। ग्रामीण विकास पर जोर दिया,सामाजिक समरसता पर जोर दिया। देशभर में 63390 शाखा है, 54000 मंडल शाखा है, शाखाओं के विस्तार जारी है। एक नई गतिविधि शुरू करने जा रहे है, जिसमे पर्यावरण और जल संवर्धन को लेकर कार्य किया जाएगा। लोगो को जागरूक किया जाएगा।