Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : अब आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने पर मिलेगी जमानत

image

May 7, 2020

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने इन दिनों अधिकांश आरोपियों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने की शर्त पर जमानत का लाभ दे रही है।

सकारात्मक चर्चा में ग्वालियर बैंच
दरअसल ग्वालियर बैंच अपने आदेशों में नवाचार के चलते सकारात्मक चर्चा में रहती है। पूर्व में यहां जमानत के मामलों में आरोपियों को पौधे लगाने, अस्पताल में जाकर सेवा करने की शर्त पर राहत प्रदान की गई थी। इस समय कोरोनावायरस और इस महामारी से निपटने के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है। इसी को ध्यान में रखते हुए जज आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल करने की शर्त रख रहे हैं। 

इन शर्तों पर मिलेगी जमानत
कोर्ट ने सुनवाई में दतिया की सियाजू दुबे को 50 हजार के निजी मुचलके और आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने की शर्त पर जमानत का लाभ दिया। इसी तरह विदिशा जिले के लटेरी निवासी रेखा बाई को भी इन्हीं शर्तों पर जमानत का लाभ दिया। वह 26 नवंबर से जेल में हैं और एक अन्य मामले में ग्वालियर के राहुल लोधी को भी अन्य शर्तों के साथ आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने की शर्त पर जमानत दी गई।