Loading...
अभी-अभी:

लॉकडाउन में ढील, ग्वालियर प्रशासन को पड़ सकती है भारी, अबतक कोरोना के 16 मामले उजागर

image

May 7, 2020

विनोद शर्मा : लॉक डाउन 3.0 में भले ही छूट दी जा रहीं हैं, लेकिन ग्वालियर प्रशासन को ये भारी पड़ सकती हैं। ग्वालियर में जब 9 कोरोना के मामले थे तब ज़िले को रेड जोन में डाल दिया गया। जिसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही ज़िले को ऑरेंज जोन में शामिल हो जाएगा। जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखा था। लेकिन अब शहर के हालात कुछ और ही हो गए हैं।

ग्वालियर जिले में अब तक टोटल 16 कोरोना के मामले आ चुके हैं। जिससे साफ जाहिर होता हैं कि ज़िले को लॉक डाउन की जरूरत हैं। जिस तरह ज़िले में छूट दी जा रहीं हैं, उससे साफ दिखाई दे रहा है। दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहें हैं। शहर में भीड़ देखने को मिल रहीं हैं। वहीं हम अधिकारियों की बात करें तो इन इलाकों में कोई जिम्मेदार अफसर दिखाई भी नहीं दे रहा हैं। इस तरह की अगर लापरवाही होंगी तो जिले में ज्यादा खतरा बढ़ने की संभावना हैं और यह एक बड़ी लापरवाही दर्शाता हैं।