Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में स्कूल,कॉलेज व छात्रावासों में लगाई जायेंगी 'बेटी की पेटी', छात्राओं की समस्या से पुलिस होगी रूबरू

image

Dec 18, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर जिले के स्कूल और कॉलेजो में पड़ने वाली छात्राएं अब पुलिस अधिकारियों को सीधे अपनी समस्याएं बता सकेंगी। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल,कॉलेज के सामने बेटी की पेटी लगाई गई है। यह अभियान एसपी नवीनत भसीन की पहल पर शुरु हुआ है।

स्कूल,कॉलेज व छात्रावास में लगाई जायेंगी पेटी
स्कूल,कॉलेज व छात्रावास में लगाई जाने वाली बेटी की पेटी में ताला लगाकर उसे सील किया जाएगा। केवल चिट्ठी डालने का स्थान खुला रहेगा। इन पेटियों में लगे ताले की चाबी संबंधित थाने के थाना प्रभारी पर रहेंगी जो इसे समय समय पर खोलकर उसमे आई चिठ्टी को निकालेगा और जो शिकायत मिलेगी उसपर कार्यवाही की जाएगी।एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि ''बेटी की पेटी'' का उद्देश्य है कि जो लड़कियां डर या फिर किसी भी अन्य कारण से अपने साथ होने वाले अपराध और शोषण को नहीं बता पाती है वो इन पेटियों में अपनी शिकायत, परेशानी या सुझाव डाल सकेंगी। 

शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय
खास कर ये उन बेटियो और छात्राओं के लिए कारगर साबित होगी जिनके पास मोबाइल नहीं हो और वो किसी के द्वारा परेशान की जा रही हो लेकिन इस माध्यम से वो अपनी बात को रख सकती है।एसपी का यह भी कहना है कि शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। कुल मिलाकर य़ह योजना के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि छात्राओ को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान करना।