Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : 45 दिन में डेंगू पीडितों की संख्या 258 पार, हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को दिये आदेश

image

Nov 15, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में डेंगू के आगे नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है। जीआर मेडिकल कॅालेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में 74 मरीजों के सैंपलों की जांच में 33 को डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें 19 मरीज ग्वालियर जिले से हैं। इस तरह 45 दिन में डेंगू पीडितों की संख्या 258 पहुंच गई है। यह स्थिति तब है जब साल 2018 में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू से शहर में हुई मौत को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।

इसमें हाईकोर्ट ने निगम और स्वास्थ्य विभाग को इन बीमारियों की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का आदेश दिया था। साथ ही योजना के परिणाम का अध्ययन कर रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कहा था। उधर, डेंगू के लार्वा को लेकर सीएमएचओ का कहना है कि लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। हमारी टीमें न घरो के किचन में पहुंच पा रही हैं और न छत पर।

बता दें कि बीती साल की तरह दीनदयाल नगर, पिंटो पार्क, शताब्दीपुरम व आसपास के क्षेत्र के रहवासियों को बढ़ी संख्या में डेंगू ने अपनी चपेट में लिया था। स्वयं स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों को डेंजर जोन घोषित किया था। बावजूद इसके, इन क्षेत्रों में इस बार फॉगिंग के नाम पर केवल औपचारिकता की गई। यही कारण है कि मेडिकल कॉलेज की जारी रिपोर्ट में भी कुंज विहार, गोवर्धन कॉलोनी, सिकंदर कंपू के मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई। इसके अलावा आनंद नगर, महलगांव, मुरार, शिंदे की छावनी क्षेत्र में भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।