Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, कलेक्टर ने दिए निर्देश

image

Nov 22, 2019

विनोद शर्मा : डेंगू के मरीजो की संख्या में लगातार हो रही वृद्धी को लेकर अब जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरु कर दिए है। डेंगू के केसों को देखते हुए कलेक्टर अनुरार चौधरी ने नगर निगम और मलेरिया विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक की है। बैठक में कलेक्टर ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। जहां जरूरत हो वहां फोगिंग की जाए और जहां आवश्यकता हो वहां पर मच्छरदानी का वितरण किया जाए।

कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम और स्वास्थ्य महकमा अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक तरीके से करे ताकी लोगों को डेंगू के दंश से बचाया जा सके। कलेक्टर का यह भी कहना है कि अगर जिन स्थानों पर दवा का छिडकाव किया गया है और फोगिंग की गई है उन स्थानों पर किसी को डेंगू होता है तो यह समझा जाएगा कि ठीक तरीके से काम नही किया गया और गलत सूचना दी तो ऐसे कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की जाएगी।

तीन सालों से लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले 
दरअसल ग्वालियर में पिछले तीन सालों से लगातार डेंगू के मामले बढते जा रहे हैं। प्रशासन हर साल डेंगू पर लगाम लगाने के लाख दावे करता हैं लेकिन फिर भी लोगों को डेंगू के डंग से निजात नही मिल पाती है। जिससे जाहिर होता है कि यह दावे महज कागजी दावे बनकर रह जाते हैं।