Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन युवक और तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा

image

Jun 11, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मौके से पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। वहीं होटल से भाग रहे मैनेजर को भी कुछ दूरी पर पुलिस के जवान ने धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक होटल संचालक का सूबे के बड़े-बड़े राजनेताओं से संपर्क होना सामने आया है जिसकी आड़ में यह काला खेल चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल शहर की सबसे वीवीआइपी रोड जिसे रेस कोर्स रोड के नाम से जाना जाता है इस रोड पर संचालित नीरज होटल के अंदर देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी, सूचना के चलते एसपी के निर्देशन पर सीएसपी द्वारा अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई ,कार्रवाई के दौरान होटल के अंदर तीन युवक और तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पाया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को देख होटल मैनेजर द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस जवानों द्वारा होटल से कुछ दूरी पर धर दबोच लिया गया

बता दें कि पड़ाव थाना क्षेत्र की रेस कोर्स रोड पर आईएएस आईपीएस और केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार के रसूखदार मंत्रियों के बंगले बने हुए हैं इन्हीं बंगलों से महज 100 मीटर की दूरी पर संचालित नीरज होटल में पूर्व में भी बड़े सेक्स रैकेट पकड़े जा चुके हैं उसके बावजूद एक बार फिर नीरज होटल के अंदर सेक्स रैकेट का पकड़ा जाना कई सवाल खड़े करता है। सूत्रों की मानें तो होटल संचालक के प्रदेश और केंद्र सरकार के कई राजनेताओं से गहरे संबंध बताए जाते हैं जिसकी आड़ में वह यह काला खेल चलाता रहता है और पुलिस महज औपचारिक कार्यवाहीयां कर मामले पर लीपापोती कर देती है। बरहाल पुलिस ने तीन युवक और 3 युवतियों के साथ मैनेजर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है, पडाव पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है इन दिनों ग्वालियर पुलिस द्वारा होटल लॉज गेस्ट हाउस में  ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। बीते दिनों भी सम्राट गेस्ट हाउस से बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया था जिसका संचालक भाजपा नेता निकला था। वही नीरज होटल  मैं  लगातार देह व्यापार के पकड़े जाने पर  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह अपनी  पेट्रोलिंग में परिवर्तन लाएंगे और  ऐसे होटलों पर लगातार निगरानी रख कार्रवाई करते रहेंगे ।अब देखना यह होगा कि पुलिस की यह मुहीम शहर के अंदर संचालित देह व्यापार के काले कारोबार पर कितनी कसावट कर पाएगी।