Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर शहर में मिलावट की मार, लोगों ने दूध,घी खरीदना किया बंद

image

Aug 7, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर में जिस तरह से खाद्य पदार्थो को लेकर छापामार कार्यवाही चल रही है और कई स्थानों पर मिलावट सामने आ रही है। उसके बाद से आम लोगों में भी अब बाजार से दूध,घी खरीदना बंद कर दिया है। लोग अब गांव से अपने आंखो के सामने निकलने वाले दूध को ही लेना पसंद कर रहे है। लोगों का कहना है कि भले ही उन्हे ग्रामीण इलाको मे आना पडे लेकिन शुद्ध तो मिल रहा है।

मिलावट की मार
शहर में हर तरफ मिलावट का दौर चल रहा है दूध हो या घी या फिर कोई अन्य खाद्य सामाग्री हो सभी में मिलावट सामने आ रही है। यही यही कारण है कि लोगों ने अब शहरी क्षेत्रो से खाद्य सामाग्री खरीदना लगभग कम कर दिया लोग दूध लेने के लिए अब ग्रीमीण इलाको में जाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही दूध के लिए उन्हे ग्रामीण इलाको में आना पड रहा हो लेकिन कम से कम उन्हे दूध शुद्ध तो मिल रहा है शहर में तो पता ही नही है कि दूध के नाम पर क्या दिया जा रहा है।

मिलावटी सामान में आई कमी 
खुद कलेक्टर भी मान रहे है कि जब से उन्होंने छापामार कार्यवाही की है। उस समय से मिलावटी सामान में कमी आई है इतना ही नहीं जो लोग गाय को दूध निकलने के बाद सडक पर छोड देते थे वो भी अब शुद्ध दूध के लिए अपनी गायो को घरो मे बांधने लगे है जिससे सडको पर आवारा तौर पर घूमने वाली गायों में भी कमी आई है। कुल मिलाकर इन छापामार कार्यवाही के बाद से लोगो मे जागरुकता आई है लोग भी चहाते है कि उन्हे मिलावटी सामानो से निजात मिले जिसके लिए वो कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार है।