Loading...
अभी-अभी:

"बेहतर ट्रेफिक बेहतर इंदौर" को लेकर इंदौर एडीजी की नई पहल, ट्रेफिक नियमों का पालन करने वालों को करेंगे सम्मानित

image

Aug 7, 2019

विकास सिंह सोलंकी : शहर में यदि आप ट्रैफिक नियमों का पालन कर गाड़ी चला रहे हैं तो कभी भी आपको ट्रैफिक पुलिस का जवान रोक ले तो चौंकिए मत, जवान आपका चालान नहीं काटेगा, बल्कि आपको एक पॉजिटिव कार्ड देगा। इसमें या तो पिज्जा या बर्गर या फिर शहर के कई स्वादिष्ट व्यंजन मुफ्त में खाने को मिलेंगे। शहर में ट्रैफिक पुलिस जल्द ही ये नया प्रयोग शुरू करने वाली है। इसमें खास फोकस होंगे युवा। बता दें कि पुलिस ने इसके लिए कई बड़ी फूड डिलेवरी कंपनियों से बात भी कर ली है। ट्रैफिक सुधार की दिशा में युवाओं को आगे लाने के लिए यह रणनीति इंदौर एडीजी वरूण कपूर ने बनाई है। पुलिस की इस नई पहल की शुरुआत शहर में जल्द होने वाली है

अब चालान नहीं काटेगी पुलिस
अब ट्रैफिक पुलिस सिर्फ नियम तोड़ने वालों के चालान नहीं काटेगी बल्कि नियम का पालन करने वालों के गिफ्ट कूपन भी देगी। वैसे इस व्यवस्था को एडीजी ने ‘पॉजिटिव टिकटिंग’ नाम दिया है। अब तक शहर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन जो लोग रोजाना ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं ऐसे जागरूक लोगों को ट्रैफिक पुलिस अपनी इस व्यवस्था से जोड़कर छह महीने में एक विशेष कार्यक्रम कर सम्मानित भी करेगी। जो ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव टिकट हासिल करेगा या अपने साथ लोगों को जागरूक करेगा उसका पुलिस के आला अधिकारी सम्मान करेंगे। 

ट्रेफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता
इंदौर एडीजी वरुण कपूर दवरा लगातार बेहतर इंदौर बेहतर ट्रफिक को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे समाजसेवी संस्थानों, एनजीओ और अन्य शहरवासियो के सहयोग से इंदौर में ट्रेफिक को सुगम बनाने पर कार्य किया जा रहा है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है जहा इंदौर में दुर्घटनाओं में कमी आई है वही ट्रेफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता भी आई है इंदौर एडीजी दवरा चलाई जाने वाली इस योजना से खासकर युवाओ को प्रेरणा मिलेंगी और इंदौर में बेहतर बेहतर इंदौर की तरफ अग्रसर होगा।