Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में मिनी मैराथन का आयोजन, सभी उम्र के धावकों ने लिया हिस्सा

image

Jun 8, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में पर्यावरण संरक्षण व फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य आज रविवार को एक मिनी मैराथन 2019 का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन में सभी उम्र के धावकों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षित करने के साथ साथ स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश लोगों तक पहुंचाया।

दरअसल आज के दौर में पर्यावरण को संरक्षित करना और अपने आप को फिट रखना सबसे बड़ी चुनौती है ऐसे में शहर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य इस मिनी मैराथन 2019 का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के सभी वर्गों से करीब  350 धावकों ने हिस्सा लिया इस मिनी मैराथन  का आयोजन  बेजा ताल  में किया गया था। जहां से इस मैराथन की शुरुआत की गई और शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस इसका समापन बेजा ताल पर ही किया गया।

यह मिनी मैराथन 2 कैटेगरी में आयोजित की गई थी। जिसमें सीनियर कैटेगरी में हिस्सा लेने वाले धावकों को 5 किमी व जूनियर केटेगरी  के धावकों को  2 किमी की दूरी तय करनी थी और इसमें बुजुर्ग, महिला, युवा और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।