Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर नगर निगम ने 1 सप्ताह में लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

image

Jan 14, 2020

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए ग्वालियर नगर निगम भी बड़े कदम उठाने जा रही है। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ने आदेश जारी किया है कि अगर किसी भी सरकारी मल्टी या प्राइवेट मल्टी में बिल्डर्स को बिल्डिंग में काम करने वाले लोगों के लिए अस्थाई शौचालयों का निर्माण करना होगा। इसके साथ ही कोई भी स्वयंसेवी संस्था अगर शहर में कार्यक्रम करती है, तो उसे स्वच्छता अभियान के तहत जिस इलाके में वह कार्यक्रम करेगी वहां पर साफ सफाई रखनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उस पर भारी-भरकम जुर्माना किया जाएगा। 

इसी कड़ी में निगम कमिश्नर ने भारत विकास परिषद पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है, तो वहीं अलग-अलग मामलों में स्वच्छता को लेकर 1 सप्ताह में 10 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना शहर के लोगों पर लगाया गया है। निगम कमिश्नर संदीप ने कहा है कि, अगर हालात नहीं सुधरे तो जुर्माने की राशि और बढ़ा दी जाएगी।